- इटावा में ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा,तीन गिरफ्तार
- दो दोस्तों के साथ चचेरे भाई ने किशोर की हत्या कर कुएं में फेंका था शव
- मृतक और आरोपी दोनों के पिताओं के बीच जमीन का था विवाद
- खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को दिए 25000
यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरेपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जसवंतनगर इलाके के निलोई गांव के पास ई-रिक्शा चालक 16 वर्षीय कुश कश्यप की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था । 13 जून को हुई इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले कुश के चचेरे भाई शनि कश्यप को उसके दो दोस्तों अमित संखवार और अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया । इनके कब्जे से ई-रिक्शा से गायब की गई बैटरी भी बरामद कर ली। एसएसपी ने इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने का ऐलान किया है ।
उन्होंने बताया कि ई रिक्शा चलाक कुश 12 जून को अपने ई-रिक्शा में बैठाकर अपनी मां और भाई को डाक्टर के पास दवा दिलाने गया था। वह अन्य सवारी को छोड़ने के लिए चला गया। रात तक घर नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई। कुश की ई- रिक्शा ग्राम निलोई के पास एक तालाब में मिली और उसका शव नगला राठौर गांव के पास पवन कुमार के कुएं में मिला था ।
इस घटना को गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों ने इलैक्ट्रॉनिक/सर्विलांस एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित कर मुखबिर की सूचना के आधार हत्या में संलिप्त तीन आरोपियों को थाना जसवंतनगर इलाके में सैफई रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी सनी ने बताया कि कुश कुमार उसके चाचा का बेटा था और ई-रिक्शा चलाता था । सनी एवं कुश कुमार के पिता के बीच पैतृक सम्पत्ति के बटवारे को लेकर मारपीट हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया ।