नयी दिल्ली। गहने, घड़ियां और चश्मा बनाने वाली टाइटन कंपनी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के उद्देश्य से ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत एक लाख से ज़्यादा पेड़ लगाने की घोषणा की है। टाइटन ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाई जा रही पहल ‘गो ग्रीन’ की शुरुआत शनिवार को एक मैराथन रिले और पंतनगर से बेंगलुरु के रास्ते में पेड़ लगाने के सामूहिक संकल्प के साथ की गयी। यह मैराथन रिले रविवार को नयी दिल्ली पहुंची, और अब यह अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ रही है।
यह भी देखें : इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, दस पर्यटक घायल
‘गो ग्रीन’ पहल के तहत टाइटन वृक्षारोपण अभियान चलाएगी, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। टाइटन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने इस अवसर पर कहा, “गो ग्रीन’ पहल धरती मां की सुरक्षा के अनुकूल ज्ञान और प्रथाओं से प्रेरित है। पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीना, पारिस्थितिक रूप से जिम्मेदार निर्णय लेना और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाना ही उन्नति का एकमात्र तरीका है। सामूहिक संकल्प के ज़रिए लोगों को प्रभावित करने और पर्यावरण के अनुकूल मानसिकता को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह पहल शुरू की गई है।”