बारह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर जुटे जैन धर्मावलंबी
दिबियापुर । स्थानीय राणानगर प्रकाश कालोनी में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को विशेष पूजा के साथ पिछले बारह दिनों से चल रहे पर्यूषण पर्व का समापन हुआ । मंदिर के पुजारियों ने भगवान तीर्थकर महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया ।इस मौके पर नगर के सभी जैन धर्मावलंबियों ने भगवान श्री तीर्थकर की प्रतिमा पर पंचामृत जलधारायें छोड़ी । जैन समाज के सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि समापन पर क्षमावानी पर्व मनाते हैं जिसमें लोग एक दूसरे से क्षमा माँगते हैं।
यह भी देखें : युवाओं के ज्ञान और कौशल से वैश्विक नेतृत्व में देश निभाएगा अग्रणी भूमिका: आनंदीबेन पटेल
उन्होंने बताया कि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी से पर्यूषण पर्व शुरु होकर अनंत चतुर्दशी तक मनाते हैं । इस त्रैकालिक शाश्वत पर्व के दौरान संयम से रहकर पूजा, पाठ व्रत नियम एवं उपवास रखते हैं । प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने पीत वस्त्र धारण करते हुये धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न किये । इस मौके पर सुरेश चंद्र जैन, अतुल्य जैन , अंशुल जैन, अभिषेक जैन , मुकेश जैन प्रधानाचार्य, गुलाब चन्द जैन, उग्रसेन जैन, रतनचंद , विजय कुमार , पदम चन्द्र , राजेन्द्र , संजय , आशीष , प्रशान्त , मनीष , महेश , अखिलेश , कमलेश , राकेश , दीपक, पूरन चंद जैन , विवेक जैन एडवोकेट, राजा जैन ,सुमित जैन एवं विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल आदि मौजूद रहे पूजा के बाद मंदिर में देर शाम तक प्रसाद वितरण हुआ ।