- गांव का ही युवक स्कूल आते-जाते छात्रा को करता था परेशान
- छात्रा के पिता की पहले ही हो चुकी मौत
- 2 दिन पहले घर में घुसकर की थी छेड़छाड़
- घटना मैनपुरी के थाना भोगांव इलाके की
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में छेड़छाड़ से तंग आकर कक्षा 11 की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। गांव का ही रहने वाला युवक छात्रा को स्कूल आते जाते समय छेड़ता था। बीती 18 सितंबर को छात्रा की मां बाथरूम में नहा रही थी, घर पर और कोई मौजूद नहीं था, उसी समय ये युवक घर में घुस आया, छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, इसके बाद आहत छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
यह भी देखें : निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत
यह घटना मैनपुरी के थाना भोगांव इलाके की है, यहां के गांव नगला हीरे की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा गोल्डी को उसी के गांव का रहने वाला युवक सण्डे यादव पिछले 10-15 दिन से स्कूल आते जाते समय रास्ता में छेड़छाड़ कर रहा था, जिसकी शिकायत छात्रा ने अपनी मां और बहिन से की थी। लोकलाज के भय और पिता की पहले ही मृत्यु हो जाने के कारण छात्रा की मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की।
यह भी देखें : छेड़छाड़ विरोध करने पर दबंगो की गुंडई
गत 18 सितंबर को दोपहर करीब 1ः00 बजे छात्रा घर पर मौजूद थी, उसी समय युवक सण्डे यादव छात्रा के घर में घुस आया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। चीखने चिल्लाने पर मां के आने के बाद वह भाग गया। इसके बाद छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।