Tejas khabar

तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज, मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया योगा वीडियो

तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज

तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने अहम भूमिका निभायी है। यह फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 समेत कई और फिल्म फेस्टिवल्स के बाद सिनेमा हॉल्स में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज कर दिया गया है।अरमान मलिक द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक गौरव चटर्जी का हैं और लिरिक्स हुसैन हैदरी हैं। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।

यह भी देखें : एसएस राजामौली को गोल्डन बॉय मानते हैं शेखर कपूर, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का बीटीएस वीडियो

अरमान मलिक ने कहा, “मैं अनुराग सर के सिनेमा का एक उत्साही फैन रहा हूं और मैं यह जानकर बहुत एक्साइटेड हूं कि मेरा नया गाना वक्त के जंगल उनकी अपकमिंग मिस्ट्री-थ्रिलर दोबारा का हिस्सा है जिसमें तापसी पन्नू मेन रोल में हैं। यह मेरे बाकी रिलीज से बहुत अलग है, खासकर क्योंकि यह एक ऐसी शैली है जिसे मैंने बॉलीवुड के लिए नहीं गाया है।यह एक आउट-एंड-आउट ड्रम और बास ट्रैक है, जिसे गौरव चटर्जी द्वारा कंपोज किया गया है और हुसैन हैदरी द्वारा लिखा गया है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे हर रिलीज के साथ अपनी संगीतमयता का एक अलग पक्ष दिखाने का मौका मिलता है।” तापसी की फिल्म दोबारा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फ‍िल्‍म दोबारा 19 अगस्‍त 2022 को सिनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

यह भी देखें : ‘चौपाल’ में धमाल मचायेगा ‘लंका में डंका’

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया योगा वीडियो

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया योगा वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर योगा वीडियो शेयर किया है। मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गार्डन में योगा करती नजर आ रही हैं। मलाइका ने व्हाइट लूज आउटफिट पहना हुआ है और चेयर पोज आसन कर रही हैं। मलाइका ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ आसान से आसन करने से आपकी लाइफ में बड़े बदलाव आते हैं।

यह भी देखें : द ग्रे मैन के सीक्वल में काम करेंगे धनुष

Exit mobile version