तेजस ख़बर

कल तक रामनगर के कसीदे गढ़ने वाले हरीश रावत अब लालकुआं के गुणगान में जुट गए

कल तक रामनगर के कसीदे गढ़ने वाले हरीश रावत अब लालकुआं के गुणगान में जुट गए
कल तक रामनगर के कसीदे गढ़ने वाले हरीश रावत अब लालकुआं के गुणगान में जुट गए

नैनीताल। कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता और कोई कहीं स्थिर भी नहीं रहता। ये बात कांग्रेस के सेनापति हरीश रावत पर भी बिल्कुल सटीक बैठती है। दो दिन पहले तक रामनगर की जनता का गुणगान करने वाले श्री हरीश रावत आज रामनगर छोड़कर लालकुआं पहुंचकर वहां की जनता का गुणगान करने लगे है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ दिन पहले श्री हरीश रावत को रामनगर से प्रत्याशी घोषित किया गया था। पार्टी ने यहां से रणजीत रावत को टिकट न देकर बाहर कर दिया।

यह भी देखें : योगी के गढ़ गोरखपुर में सपा के टिकट घोषित होने से चढ़ा सियासी पारा

इसके पश्चात् पार्टी में कई जगह से लगातार उठे बगावत के सुर के बाद पार्टी को टूटने के आसार दिखने लगे और कल देर रात आलाकमान ने कुछ सीटों में बदलाव कर हरीश रावत को रामनगर से लालुकआं भेज दिया। ऐसे में श्री हरीश रावत के सुर भी बदल गये। वह आजकल अपनी दिल की हर बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहते हैं। भाजपा पर राजनीतिक हमला करना हो या फिर जनता का दिल जीतने के लिये अपील सब इंस्टाग्राम, टिवटर या फिर फेसबुक के जरिए की जा रही है। सोशल मीडिया में जारी पोस्ट श्री रावत ने कहा कि क्षमा रामनगर क्षमा। मैं अपनी अभिलाषा पूरी नहीं कर पाया।

यह भी देखें : इटावा में रामगोपाल यादव के करीबी ने हाथी की सवारी कर बिगाड़े सपा के समीकरण अखिलेश के ग्रह जनपद की इटावा सदर सीट पर पहले से ही टिकट को लेकर अंतर्कलह से जूझ रही थी सपा

पार्टी का आदेश मानना मेरा कर्तव्य है। रामनगर की जनता का आशीर्वाद लेकर लालकुआं की धरती को प्रणाम करने जा रहा हूं। लालकुआं की जनता को संबोधित अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड की परंपराओं और आधुनिक स्वरूप को लेकर तेजी से आगे बढ़ता हुआ लालकुआं मैं आपको प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं। मैं आपकी शरण में आ रहा हूं। मुझे शरण दीजिये। मैं सबको जोड़कर सबकी आकांक्षाओं को एक दूसरे से समन्वित कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का जिम्मा अपने उपर लेना चाहता हूं।अब देखिये न राजनीति जो न करवा दे वही कम है। यहां भी बता दें कि प्रदेश में कल नामांकन का अंतिम दिन है और हरीश रावत कल लालकुआं विधानसभा से नामांकन करेंगे। वह पूरी तरह से लालकुआं में सक्रिय हो गये।

Exit mobile version