मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बना रहे हैं।यह फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है।टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।
यह भी देखें : यामी गौतम की फ़िल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज़
‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में टाइगर ने फिल्म में अपनी भूमिका का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके कैप्शन में टाइगर ने लिखा, ‘एसीपी सत्या रिपोर्टिंग सर’। मेकर्स को उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक टाइगर अपने अधिकांश सीन की शूटिंग पूरी कर लेगें। सिंघम अगेन इस वर्ष रिलीज होगी।