मुंबई | बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लिये स्टिक फाइटिंग सीखी है टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें टाइगर के एक्शन को देखकर दर्शक दंग रह गये। बताया जा रहा है कि टाइगर ने हीरांपती 2 के लिये स्टिक फाइटिंग की कला सीखी, जिसे उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में पहली बार प्रदर्शित किया है।
यह भी देखें : कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने शहजादा के मॉरीशस शेडयूल को पूरा किया
यह कला कलारीपयट्टू की भारतीय मार्शल आर्ट के अंतर्गत आती है। गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
यह भी देखें : यूलिया वंतूर और अर्जुन कानूनगो का गाना ‘तेरा था तेरा हूं’ रिलीज