Tejas khabar

टाइगर ने शेयर किया फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक, दमदार लुक में नजर आ रहे है टाइगर

टाइगर ने शेयर किया फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक, दमदार लुक में नजर आ रहे है टाइगर
टाइगर ने शेयर किया फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक, दमदार लुक में नजर आ रहे है टाइगर

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर ऐसा लग रहा है की टाइगर इस बार कुछ बड़ा धमाका करने वाले है. ये फर्स्ट लुक एक मोशन पोस्टर के तौर पर बनाया गया है. टाइगर अपने इस लुक के बारे में अपने फैंस को एक दिन पहले ही संकेत दे दिया था. टाइगर की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक बहुक दमदार दिखाई दे रहा है और फैंस उनके किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि अभी टाइगर ने इस बात के संकेत नहीं दिए है की यह फिल्म कब रिलीज़ की जाएगी। लेकिन फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस काफी एक्ससिटेड है.

इस फर्स्ट लुक में वैसे कुछ खास नहीं दिखाया गया है. लेकिन इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है फिल्म में जबरदस्त एक्शन का तड़का लगने वाला है. इस लुक में टाइगर श्रॉफ निडर और दुश्मनों को धूल चटाने की तैयारी में दिख रहे हैं. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, “यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं! यह रहा गणपत का फर्स्टलुक.” इस मोशन पोस्टर का म्यूजिक बहुत ही धांसू है. टाइगर श्रॉफ का एक डायलॉग भी आता है. वह कहते हैं, “जब अपुन डरता है ना, तो बहोत मारता है.” इसके बाद ढोल नगाड़ों का म्यूजिक और फिल्म का नाम लिखा हुआ आता है.

टाइगर तो वैसे अपने एक्शन फिल्मों के लिए ही जाने जाते है. बाग़ी 3 को दर्सकों ने खूब प्यार दिया था. अब टाइगर की यह आने वाली फिल्म पर फैंस की निगाहें है. वह जानने के लिए उत्सुक है की यह फिल्म कब रिलीज़ की जाएगी।

Exit mobile version