- सोमवार सुबह आत्महत्या की घटनाएं सामने आने से फैली सनसनी
- पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इटावा। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते तीन युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवको के घर मे शोक का माहौल पैदा हो गया है।
यह भी देखें : कोरोना मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या को दुगनी किया जाए- सीएम
सोमवार सुबह तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना पछायगांव क्षेत्र के कुमैरा गांव में 32 वर्षीय युवक जो कि हरियाणा में मोटरसाइकिल की फैक्ट्री में नौकरी करता था, उसने आज सुबह ही हरियाणा से लौटकर अपने घर बिना जाए गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही थाना चकरनगर क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक और थाना बकेवर क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी देखें : प्रदेश के 20 जनपदों में बाढ़ ने मचा रखी है तबाही, 802 गांव बाढ़ से प्रभावित
आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी देखें : नन्हें मुन्नों ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर मन मोहा