Site icon Tejas khabar

कुशीनगर में तीन युवक करंट से झुलसे, एक की मौत

कुशीनगर में तीन युवक करंट से झुलसे, एक की मौत

कुशीनगर में तीन युवक करंट से झुलसे, एक की मौत

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में गुरूवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश कुशवाहा (18), बिट्टू (17) और अन्नी कनौजिया (17) मंसूरगंज कस्बा में सड़क किनारेपेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़े थे। उसी पेड़ से होकर 11000 वोल्टेज की विद्युत तार गुजरी हुई है। पेड़ में हाई बोल्टेज विद्युत अचानक उतर जाने के कारण अन्नी कनौजिया की मृत्यु हो गई जबकि राजेश और बिट्टू गम्भीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा।

Exit mobile version