- खेत में पालक तोड़ने गई थी पीड़िता, दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
सहायल । थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने गांव के 3 युवकों पर रेप करने का आरोप लगाया है। बीते 17 जून को आरोपियों ने खेत पर घटना को अंजाम दिया था। मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित पिता पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब उच्चाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है।
यह भी देखें : जानवरों को चारा खिलाने गये मां बेटा दीवार के मलवे में दबे, मां की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु
सहायल थानाध्यक्ष गुंजन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित नाबालिग ने बताया कि बीते 17 जून की शाम को वह खेत पर पालक तोड़ने गई थी। तभी गांव के तीन युवकों ने उसको पकड़ लिया। उसके साथ रेप किया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। नाबालिग खेत से अपने घर वापस आई। पीड़िता के माता पिता किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे।
यह भी देखें : अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एडीएम, एएसपी ने स्टेशन पर किया भ्रमण
जब वो वापस आए तब पीड़िता ने पूरी घटना अपने पिता को बताई। पिता बेटी के साथ थाने पर शिकायत करने पहुंचे। लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसी ने केस तक दर्ज नहीं किया। इस बीच आरोपी भी परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे। पिता ने बताया कि बेटी ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया है। तीनों आरोपी गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। सोमवार को पीड़िता के माता पिता ने मुकदमा दर्ज न होने पर आत्महत्या की धमकी दी। जिसके बाद केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।