Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जमीन में इनवेस्टमेंट के नाम पर 67 लाख से अधिक ठगने वाले तीन ठग लखनऊ से गिरफ्तार

जमीन में इनवेस्टमेंट के नाम पर 67 लाख से अधिक ठगने वाले तीन ठग लखनऊ से गिरफ्तार

by Tejas Khabar
जमीन में इनवेस्टमेंट के नाम पर 67 लाख से अधिक ठगने वाले तीन ठग लखनऊ से गिरफ्तार

दिबियापुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को दबोचा

औरैया। दिबियापुर पुलिस ने जमीन में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 67 लाख से अधिक की ठगी करने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह ठग लखनऊ व उन्नाव के रहने वाले हैं। दिबियापुर थाने में गैल बिहार दिबियापुर के रहने वाले हरीश प्रसाद यादव ने 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जमीन में निवेश के विज्ञापन के आधार पर होने एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो खुद को गोल्डन बनियान कंपनी लखनऊ का सीएमडी बताने वाले शिवकुमार ने बात की और कहा कि इन्वेस्टमेंट के पश्चात उसे जमीन वह कुछ महीने बाद उसके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

यह भी देखें : औरैया में पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

गारंटी के तौर पर हरीश को ब्लैंक चेक दिया गया था। स्किन पर भरोसा करके हरीश व उनके साथियों ने उक्त कंपनी में कुल 67लाख 45 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। कुछ समय बाद हरीश ने पैसे मांगे वह चेक को बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया। हरीश ने बात की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी ‌।

यह भी देखें : पूरे जिले में पुलिस ने बैंक,वाहन ,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया

टीम ने लखनऊ से राजेश कुमार उर्फ बल्ले पुत्र राधेश्याम निवासी मनिया सिंह कॉन्प्लेक्स के सामने नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव, शिव कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी पटेल नगर आलमबाग लखनऊ तथा शशि कुमार तिवारी निवासी पकड़ी गांव थाना आशियाना लखनऊ को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार,उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी लल्लन सिंह, हिमांशु, गोविंद, अनुराग तथा आरक्षी धर्मेंद्र, नवीन, विजयकांत शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment