औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र की बदनपुर चैकी क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षक अपराध निर्भय चन्द्र एवं चौकी प्रभारी अमित सिंह राठौर द्वारा शनिवार को दिन में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग चौकी बदनपुर क्षेत्र के ग्राम गपचरियापुर नहर पुल के पास पीपल के पेड़ के नीचे चोरी की मोटरसाइकिलें बेंचने के फिराक में खड़े हैं
यह भी देखें… कोरोना से जिंदगी की जंग में दो की जान गई
जिस पर उक्त स्थान की घेराबंदी कर मौके से पप्पू उर्फ हरदीप पुत्र धनीराम, प्रेमचन्द पुत्र रामनाथ दोनों निवासी कुरसेना इटावा व नन्दा पुत्र मुस्ताक निवासी खिरिया फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की है। इस दौरान मोवीन पुत्र मुमताज निवासी कुरसेना भाग जाने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिलों की चोरी कर उन्हें बेंचने और मुनाफा कमाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि नन्दा व मोवीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।
यह भी देखें… सांसद ने सरावा में एक सौ पांच फीट ऊंचा फहराया राष्ट्रीय ध्वज