सुबह हुआ था आतंकियों का हमला,मुख्य कमांडर सज्जाद भी हुआ ढेर
जम्मू – कश्मीर के बारामूला में सोमवार तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नाका पर हमले के जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने आज दोपहर मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
यह भी देखें : प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों से करवाई रजिस्टार कार्यालय की भूमि कब्जा मुक्त
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारामूला जिले के करीरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को चारों और से घेर लिया और सघन घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पास के बगीचों में आतंकवादी छिपे हुए दिखाई दिए। जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।
यह भी देखें : कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी, प्रदेश में लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को बताया कि बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है। कुमार ने कहा, “बारामुला इनकाउंटर में एलईटी का टॉप कमांडर सज्जाद को ढेर कर दिया गया है। यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है।
यह भी देखें : इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया