Three teenagers from the same family drowned in the canal, created chaos

औरैया

नहर में एक ही परिवार की तीन किशोरी डूबी, मचा कोहराम

By

September 05, 2020

ग्रामीणों ने दो किशोरियों को बचाया, तीसरी लापता

औरैया: जिले के बेला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही परिवार की तीन किशोरियां इलाहाबाद नहर में डूब गईं। इससे वहां मौजूद परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने नहर में कूद कर कड़ी मशक्कत के बाद दो किशोरियों को तो निकाल लिया पर तीसरी किशोरी को देर शाम तक नहर में नहीं खोजा जा सका। कुदरत का लिखा कोई नहीं जानता कब कहां क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता। घर में बृद्ध की मौत के बाद एक ओर जहां सभी गमगीन थे, परिजन नौवार कार्यक्रम के लिए इलाहाबाद नहर पटरी पर गए। उसी दौरान अचानक महिलाओं के बीच घर की तीन किशोरियां पैर फिसलने के चलते नहर में डूब गई। घटना को देख परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया।

चीख पुकार सुनकर परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौर पड़े। इस दौरान दो किशोरियों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह नहर से निकाल लिया लेकिन घंटों प्रयास के बाद एक किशोरी नहीं मिल सकी। मामले की जानकारी मिलते ही थाना बेला की चौकी सुजानपुर से पुलिस मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम कुर्सी निवासी रत्नेश कुमार पाल के पिता का पिछले दिनों निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के बाद शनिवार को परिवार में नौवार एवं स्नान कार्यक्रम था। परिवार की महिलाएं एवं पुरुष ग्राम कुर्सी के सामने स्थित इलाहाबाद रामगंगा नहर के किनारे पहुंचे जहां अलग अलग घाट पर महिला पुरुष कार्यक्रम के बाद स्नान कर रहे थे।

यह भी देखें : औरैया में फिर मिले 57 कोरोना मरीज 15 ठीक हुए

महिलाओं के साथ घर की किशोरी शिवानी, ज्योति, राखी भी थीं। इस दौरान नहर के किनारे किशोरियों का पैर फिसल गया जिससे तीनो किशोरी नहर में डूब गयी। किशोरियों के डूबने के बाद महिलाओं में कोहराम गया। महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज पर परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कोहराम सुनकर मौके पर गांव के लोग भी आ गये इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी शिवानी और ज्योति को किसी तरह से बेहोशी हालत में ग्रामीणों ने नहर से खोज निकाला लेकिन किशोरी राखी को कई घंटों की मशक्कत के बाद भी नहर में खोजा नहीं जा सका।

यह भी देखें : 12 सितम्बर से 80 ट्रेनें दौड़ेंगी पटरियों पर

जानकारी मिलते ही थाना बेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों के द्वारा किशोरी को नहर से खोज निकालने का प्रयास लगातार जारी है वहीं दूसरी ओर राखी के नहर से न मिलने के चलते परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।