घायल छात्राओं को दिबियापुर सीएचसी भेजा गया
औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर ऑटो पलटने से तीन छात्राएं व एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर भर्ती कराया गया ।छात्र व छात्राएं कंचौसी स्थित दर्शन सिंह स्मृति विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा देने जा रहीं थी कि ओवर लोड एव तेज गति से जा रहा ऑटो अनियंत्रित हो गया और नहर के खड्ड में जा गिरा ।जैसे ही ऑटो खड्ड में गिरा हड़कंप मच गया ,चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला।
यह भी देखें : औरैया के जय विलास डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के उपाध्यक्ष बने,रामनाथ कोविंद के रहे हैं सलाहकार
किसी तरह राहगीरों व ऑटो मे बैठे यात्रियों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई,है,घायलों में एक छात्र ग्राम मुडरिया निवासी अजय पुत्र रमेशचंद्र बताया जा रहा है, वहीं दो घायल छात्राओं का नाम व पता अभी नहीं मालूम हो सका क्योंकि चोट अधिक होने से दोनों छात्राएं बेहोश थी।घटनास्थल पर थाना पुलिस नहीं पहुंची,एक तरफ शासन प्रशासन ओवर लोड वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है,जबकि जरा सी लापरवाही में जनता की जान जोखिम में पड़ रही है |
यह भी देखें : औरैया के जय विलास डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के उपाध्यक्ष बने,रामनाथ कोविंद के रहे हैं सलाहकार
परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही करने से कतरा रही है।रोजाना अधिकारियों की नाक के नीचे से ओवर लोड यात्रियों से भरे वाहन निकल रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती,अक्सर नहर मार्ग पर ओवर यात्रियों से भरे ऑटो तेज रफ्तार से निकल जाते है,और अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है,इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है,जब कोई बड़ी घटना होती है,तो प्रशासन पहुंचकर कार्यवाही करता है,अगर पहले से ही ओवर लोड़ेड वाहनों पर पहले से कार्यवाही हो तो जाने कितनी छोटी बड़ी घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है।