इटावा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को अवैध असलहा एवं मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।
पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु थाना उसराहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग जो अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी करते है वह भरतिया अण्डर पास की तरफ मोटर साइकिल से आ रहे है ।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना ऊसराहर पुलिस द्वारा भरतिया अण्डर पास के नीचे पहुंचकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जाने लगी तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जोकि संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे । तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा करके घेरकर तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से अवैध असलहा, गान्जा बरामद किया गया जिसके संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग अन्य राज्यों से मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं तथा जनपद में विभिन्न जगहों पर बेचकर धन अर्जित करते हैं ।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ऊसराहर पर एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र उर्फ एमपी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम किशनपुर थाना चौबिया इटावा, अखिलेश कुमार पुत्र वकील सिंह निवासी ग्राम किशनपुर थाना चौबिया इटावा, रंजीत पुत्र हरीसिंह निवासी कस्बा व थाना ऊसराहर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 5.100 किलो ग्राम नाजायज गांजा, 1 अवैध तमंचा देशी 315 बोर व दो कारतूस, दो नाजायज चाकू, एक मोटरसाइकिल की बरामदगी की है।