- एसओजी टीम व मोहम्मदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- गैर प्रांतों से जुड़े हैं पकड़े गए तस्करों के तार
फर्रूखाबाद। फर्रुखाबाद पुलिस ने गैर प्रांतों में गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ है। गांजा कंटेनर में छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करते हुए स्वाट टीम प्रभारी,एसओजी व पुलिस की पीठ थपथपाई। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी देखें :औरैया पुलिस ने एमपी के चार शराब तस्कर दबोचे
मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को एसओजी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा व कोतवाल मोहम्मदाबाद राकेश सिंह ने अपनी टीमों के साथ घेराबंदी की और धीरपुर चैराहे के पास से तीन लोगों को ट्रक कंटेनर सहित गिरफ्तार किया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें एक कुंतल चार किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए कोतवाली में ले जाकर पूछताछ की तो अन्य लोगों के नाम भी सामने आये। जिस पर अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई।
यह भी देखें :शासन ने देर रात 13 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, 8 जिलों में पुलिस कप्तान बदले
पुलिस लाइन सभागर में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पड़ोसी जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत गोटिया लौहारी खेड़ा निवासी एजाज उर्फ लल्ला पुत्र इरशाद, बब्लू पुत्र जयवीर निवासी सवलपुर जसराना फिरोजाबाद तथा अनिल पाल पुत्र विजय सिंह निवासी गोटिया खेड़ा जैथरा एटा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त लोगों के पास से एक कुंतल चार किलो अवैध गांजा व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वांछित अपराधी अखण्ड प्रताप पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी नंदशा व रिजवान पुत्र आविर निवासी गोटिया खेड़ा माल की सप्लाई करते हैं। उसके बाद हम सभी लोग गैर प्रांतो में गांजा की सप्लाई करते हैं।
यह भी देखें :आप सांसद संजय सिंह मृतक व्यापारी के घर पहुँचे