Tejas khabar

लूट गिरोह के तीन सदस्यो को लूटे हुए माल सहित किया गिरफ्तार

इटावा: अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा करते हुए लूट गिरोह के 03 सदस्यो को लूटे हुए माल सहित किया गिरफ्तार ।,ब्रस्पतीवार थाना भरथना पर वादी नारायण सेवक पुत्र स्व0 श्री जगदीश सिंह निवासी मौहल्ला यादव नगर थाना भरथना द्वारा सूचना दी गयी कि दिनाकं 16.09.2020 को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी . योगेन्द्र पुत्र मानसिंह यादव नि0 यादव नगर थाना भरथना इटावा 2. रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र कमलेश नि0 ईकारपुरा थाना भरथना हाल पता यादव नगर भरथना 3. लवकुश पुत्र अखिलेश नि0 हाजीपुरा थाना भरथना इटावा 4. संजय यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 यादव नगर थाना भरथना इटावा आये और उधार सामान मागंने लगे मेरे द्वारा उधार सामान देने से मना किया गया तो उन चारो युवको द्वारा मुझे तंमचा दिखाकर मेरे साथ मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देते हुए 15000 रू0 लूट कर ले गये । वादी की तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 517/2020 धारा 394 भादवि0 अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी देखें…अभियुक्त संतोष पाठक की अवैध संपत्ति को कुर्क करने के आदेश

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज दिनाँक 19.09.2020 को थाना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0सं0 517/2020 धारा 394 भादवि0 से अभियोग सें संबिँधित अभियुक पागल बाबा बस स्टाप से बकेवर की सडक पर कही जाने की फिराक मे है इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर 03 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त,रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र कमलेश कुमार नि0 यादव नगर कस्बा व थाना भरथना जनपद इटावा ।

  1. संजय यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 यादवनगर कस्बा व थाना भरथना जनपद इटावा ।
    3.लवकुश पुत्र अखिलेश नि0 हाजीपुर थाना भरथना जनपद इटावा ।
  2. 02 तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
  3. 01 चाकू ।
  4. 10000/-रू0 नगद ।
  5. 01 गाडी एसेण्ट न0 UP75AT8676 ।
    अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास,रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र कमलेश कुमार नि0 यादव नगर कस्बा व थाना भरथना जनपद इटावा,मु0अ0स0 517/20 धारा 394/411 भादवि0
    II. मु0अ0स0 522/20 धारा 398/401 भादवि0
    III. मु0अ0स0 523/2020 धारा 3/25 A ACT
    IV. मु0अ0स0 526/20 धारा 386 भादवि0
    ,संजय यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 यादवनगर कस्बा व थाना,
    I. मु0अ0स0 517/20 धारा 394/411 भादवि0
    II. मु0अ0स0 522/20 धारा 398/401 भादवि0
    III. मु0अ0स0 524/2020 धारा 3/25 A ACT
    IV. मु0अ0स0 526/20 धारा 386 भादवि0
    ,लवकुश पुत्र अखिलेश नि0 हाजीपुर थाना भरथना जनपद इटावा
Exit mobile version