- रामपुरा जालौन में वारदात को अंजाम देकर औरैया की ओर भागे बदमाशों को औरैया पुलिस ने दबोचा
- पकड़े गए बदमाशों में एक कानपुर देहात का दूसरा झांसी का व तीसरा जालौन का
औरैया। जिला जालौन के थाना रामपुरा क्षेत्र में राजा पेट्रोल पंप के पास से चार टप्पेबाजों ने सेल्समैन से 30 हजार लूट लिए थे। वारदात के बाद औरैया की ओर भीखेपुर की रास्ते भागे इन चार बदमाशों में से 3 को जिले की अयाना पुलिस ने दबोच लिया। थाना रामपुरा की सूचना पर थाना अयाना की बबाइन चौकी इंचार्ज देवी सहाय वर्मा ने टीम के साथ बीहड़ से तिलक सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात को पकड़ा।
यह भी देखें : नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने के दो आरोपियों की जमानत निरस्त
पुलिस उपाधीक्षक अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय के निर्देशन में एसआई देवी सहाय वर्मा ने नेतृत्व में कॉन्स्टेबल दीपक चौधरी, अमित कुमार, प्रताप नारायण ने मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए शाम को दिनेश चंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी समथर झांसी और रीतेश पुत्र ज्ञानसिंह निवासी जालौन को पकड़ा ।जबकि चौथा टप्पेबाज राजकुमार उर्फ कालिया पुत्र खुट्टी निवासी समथर झांसी भागने में सफल रहा।
एसआई देवी सहाय वर्मा ने टप्पेबाजों को पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के समक्ष पेश किया
पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति ने पुलिस अधीक्षक जालौन से बात कर के पकड़े पकड़े गए तीन टप्पेबाजों को जालौन जिले की एसओजी टीम को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों मुल्जिमों पर जिला औरैया में कोई भी आपराधिक मुकदमा पंजीकृत नहीं है, और मुल्जिमों ने जिला जालौन में बारदात को अंजाम दिया है जिस वजह से उनको एसओजी जालौन को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी देखें : किसान व उपभोक्ताओं के बीच से हटेंगे बिचौलिए