Home » इटावा में टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओ समेत तीन गिरफ्तार

इटावा में टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओ समेत तीन गिरफ्तार

by
इटावा में टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओ समेत तीन गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल इलाके में टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को इकदिल इलाके के नगला जैक निवासी मेघ सिंह राजपूत ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी ईश्वरीपुर चौराहे पर सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है ।9 अगस्त को दोपहर समय करीब 3 बजे 01 महिला दुकान पर आयी और बच्चों की फीस जमा करने का बहाना बनाकर वादी से 50,000 रुपये ले गयी एवं उन पैसो के बदले सोने जैसी दिखने वाली चेन को उसके पास रख गयी ।

यह भी देखें : गरीब मजदूर को जूता दिखा कर रिश्वत मांगने वाला लेखपाल निलंबित

कुछ समय बाद चेन की जांच करने पर वह चेन नकली सोने की पायी गयी । इस आधार पर महिला एवं उसके 2 साथियों ने धोखाधड़ी की गयी । सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पर धारा 318(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । थाना इकदिल पुलिस ने गहन जांच करते हुए मानिकपुर मोड से टप्पेबाजी करने वाले आरोपी संदीप को दो महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 50000 नगद नकली सोने की एक झुमकी और एक चेन बरामद की गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News