अयाना। थाना क्षेत्र के गिरजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बुधवार शाम को वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी वहां आए गांव के अनिल, ऋषि कपूर, अवशेक व दीपक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। बचाने आए चाचा रामनरेश व मोनू के साथ भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
यह भी देखें : साइकिल सवार छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,मौत
इससे तीनों लोग घायल हो गए। मामले में बबाइन चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने अनिल व अवशेक को दबिस देकर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है।