क्रासर – बिषखांपर को देख लगाई थी कुए के अंदर आग , आग लगाने के कारण बनी जहरीली गैस
औरैया – अयाना। ग्राम मिश्रपुर मानिकचंद्र में गाँव से एक किलोमीटर दूर किसान विनोद (40)संखवार पुत्र शिवराम अपने साथी किसान भूरे(30) पुत्र जवान सिंह और भूरे(25) पुत्र शत्रुघन सिंह के साथ अपने निजीनलकूप की सफाई करने के लिए गये थे। विनोद ने कुए में कल विषखांपर देखी थी उसी के कारण उसने कुए में आग लगा दी थी। रविवार शाम 4 बजे विनोद कुए में अंदर उतरा जब वह बाहर ना निकला तो भूरे पुत्र जवान सिंह और भूरे पुत्र शत्रुघन भी कुए में उतर गए , भूरे पुत्र शत्रुघन ने बाहर खड़े विनोद के चाचा गंगाराम से मदद माँगी। गंगाराम के चीखने चिल्लाने पर आसपास जानवर चरा रहे लोग और ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
यह भी देखें : प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश
उग्रसेन,सुनील,छुन्ना और राघवजी ने तीनों रस्सी के सहारे से बाहर निकाला
मौके पर पहुँचे एसएचओ अयाना ललित कुमार और 112 एसएचओ अयाना ने भूरे पुत्र शत्रुघन और विनोद कुमार पुत्र शिवराम को अपनी जीप से समुदाय स्वास्थ केंद्र अयाना में भर्ती कराया जबकि भूरे पुत्र जवान सिंह को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गये। सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय समुदाय स्वास्थ केंद्र अयाना में पहुँचे। विनोद को चिचौली सौ सैया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और भूरे पुत्र शत्रुघन को सैफई रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि करीब 12 वर्ष पहले विनोद के पिता की इसी कुए में नीचे सफाई करते समय ऊपर पुली गिरने से मौत हो गई थी।
यह भी देखें : इटावा में किशोरी पर तेंदुए ने बोला हमला, गंभीर घायल