- जयंती पर तिलक इंटर कालेज में कृषिराज्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण
- जिले में पांच सौ बेड का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तैयार हो रहा
औरेया । जिले में ढाई अरब की लागत से तैयार हो रहा ढाई सौ बेड का मेडिकल कॉलेज ओर जिला चिकित्सालय भी ढाई सौ बेड का होगा । वही थर्ड वेव से बचने को जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट तैयार है जिला अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट से बेड तक पाइप से ऑक्सीजन दी जाएगी। औरैया शहर के लिए सीवर लाइन की योजना प्रस्तावित है जिसे शीघ्र लागू किया जाएगा।
यह भी देखें : प्रभार वाले जिले व ग्रह जनपद में विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा
कृषि के लिए सरकार ने उपज बढ़ाने को कई योजनाएं चलाई है ।
उक्त बातें उप्र सरकार के कॄषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने औरेया स्थित तिलक इंटर कॉलेज में कालेज का शताब्दी समारोह एवम प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में कही । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि कृषिराज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्र पर मालार्पण कर किया । छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया ।
यह भी देखें : मीडिया संस्थानों व पत्रकारों पर अनावश्यक कारवाई से मीडिया कर्मियों में आक्रोश
विघालय के प्रबंधक /मंत्री अनिल कुमार गुप्ता , प्रधानाचार्य अजय कुमार दीक्षित में विद्यालय का पूरा परिचय विस्तार से बताया । वही विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि का शॉल एवम प्रतीक चिह्न व माल्यार्पण कर स्वागत किया । पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीराम पुरवार, गौरव सिंह, रोहित अग्रवाल विवेक पोरवाल, संतोष गुप्ता, अशोक चौबे राम कुमार विश्नोई कुमुद मिश्रा शरद गुप्ता के अलावा तिलक बाल विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन अवस्थी तिलक एजुकेशन एकेडमी की प्रिंसिपल मेघा पोरवाल , इंदुवाला विश्नोई, तिलक के शिक्षक उपेन्द्र मिश्रा बड़े बाबू मनोज गुप्ता आदि के अलावा भाजपा नेताओं ने भी मुख्यातिथि का मालार्पण कर स्वागत किया । अध्यक्ष्ता राजेंद्र पुरवार व संचालन वंश गोपाल कुशवाहा ने किया । अंत मे विघालय के पूर्व शिक्षको का भी शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व कृषिराज्यमंत्री ने तिलक प्रतिमा का अनावरण भी किया ।