- सभी को दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया
- जिले में अब तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 21
औरैया: जिले में रविवार की देर रात्रि कोविड-19 से प्रभावित तीन नये लोगों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है। जिसमें 29 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि दो मरीज की मृत्यु हो गयी। एक्टिव 21 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात्रि आयी दूसरी रिपोर्ट में तीन मरीज पाॅजीटिव आये हैं। उनमें एक अजीतमल ब्लाक के गांव सेऊपुर निवासी 24 वर्षीय महिला है जो 03 जून को दिल्ली से आयी थी जिसे शिवशक्ति गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर 04 जून को सैंपल भेजा गया था जिसकी आयी रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।
उन्होंने बताया कि दूसरा मरीज अजीतमल क्षेत्र के गांव अमावता निवासी 20 वर्षीय युवक है जो 03 जून को दिल्ली से वापस गांव आया था, स्क्रीनिंग में फीवर पाये जाने पर 04 जून को शिवशक्ति गेस्ट हाउस में सैंपल लेकर भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
यह भी देखें…बहिन का तिलक चढ़ाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
तीसरा मरीज मूलतः बिहार का निवासी 35 वर्षीय युवक एनटीपीसी दिबियापुर में सोलर पैनल के काम हेतु कंपनी की तरफ से 27 मई को दिल्ली से आया था, जहां 02 जून से फीवर आने लगा, 04 जून को जिला अस्पताल चिचौली दिखाने आया, जहां सैंपल लेकर रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया इनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। तीनों मरीजों को दिबियापुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।