- 1 साल की बच्ची समेत पांच लोग बीमारी को मात देकर कोविड-19 हॉस्पिटल से घर लौटे
औरैया: जिले में गुरुवार को पिता-पुत्री सहित तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है। वहीं स्वस्थ्य होकर कोविड-19 हॉस्पिटल से घर जाने वाले मरीजों की संख्या 44 हो गई , जबकि दो लोगों की मौत हो हुई है, एक्टिव 31 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में तीन नये मरीजों में दो सहार एवं एक भाग्यनगर ब्लाक का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आज पांच मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों के लिए रवाना भी हुए हैं, जिनमें पुर्वा दानशाह सहार की मां-बेटी, अमावता अजीतमल का युवक, बल्लापुर की एक वर्षीय बच्ची के अलावा दिबियापुर में रह रहा एक सुपरवाइर शामिल है.
यह भी देखें…हिंदी चीनी बाय बाय के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन तेज
उन्होंने बताया कि आज मिले नये मरीजों में सहार ब्लाक के ग्राम जवाहरपुर अबावर निवासी पिता -पुत्री के अलावा भाग्यनगर ब्लाक के गांव जुआ निवासी एक युवक है। यह तीनों दिल्ली से वापस अपने गांव आये थे, फीवर पाए जाने पर सैंपल जांच कराई गयी जिसमें यह तीनों पाॅजीटिव पाए गए हैं। इन्हें रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था, जहां से कोविड एल वन हाॅस्पिटल दिबियापुर उपचार हेतु भेजा गया है।