covid-19 coronavirus background with microscopic red virus

औरैया

मासूम समेत तीन और ने दी कोरोना को मात, एक पॉजिटिव मिला

By

July 02, 2020

मासूम समेत तीन और ने दी कोरोना को मात, एक पॉजिटिव मिला

औरैया। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी दिबियापुर के कोविड एल वन हॉस्पिटल से अच्छी खबर आई। संक्रमित पाए जाने के बाद यहां उपचार करा रहे एक 5 वर्षीय मासूम समेत 3 लोगों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं औरैया नगर के नारायणपुर मोहाल में नोएडा से लौटे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 3 मरीजों की छुट्टी होने और एक नया पॉजिटिव मिलने से जिले में अब कुल एक्टिव केस तेरह बचे हैं।

यह भी देखें… मासूम समेत तीन और ने दी कोरोना को मात, एक पॉजिटिव मिला

नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 में 10 दिन के उपचार की समय अवधि पूरी होने पर दिबियापुर क्षेत्र के जवाहरपुर अवाबर गांव निवासी 5 वर्षीय बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई वहीं बिधूना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी 40 वर्षीय पुराना बिधूना निवासी 22 वर्षीय युवक को भी गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली इन सभी को 22 जून को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर दिव्यापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

यह भी देखें… शाम को जानी थी बारात और बाल कटाने की बात कहकर दूल्हा हो गया गुम

दिबियापुर हॉस्पिटल में अब सिर्फ 11 मरीज

दिबियापुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि अब उनके यहां सिर्फ 11 मरीज बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है। उधर सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से कानपुर देहात में रिश्तेदारी में लौटे औरैया शहर के नारायणपुर निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

यह भी देखें… लॉकडाउन में बेजुबानों का पेट भरने के बाद पक्षी सेवा में जुटा ये नौजवान

तीन मरीजों की छुट्टी होने के बाद व एक नया मरीज मिलने के साथ जिले में अब कुल एक्टिव केस 13 बचे हैं।इनमें से 11 मरीज दिबियापुर हॉस्पिटल में भर्ती हैं जबकि एक का सैफई रिम्स में उपचार चल रहा है। बता दें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मिले कुल मामले 108 हो गए हैं जिनमें से 92 संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है।

नारायणपुर में मरीजों की संख्या हुई दो

औरैया शहर के मोहल्ला नारायणपुर में 2 दिन पहले एक एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को नोएडा से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हो गई है। बताया जाता है कि संक्रमित मिला युवक नोएडा से रिश्तेदारी में कानपुर देहात आया था वहीं उसका सैंपल लिया गया था जिसकी गुरुवार को जांच रिपोर्ट आई। नारायणपुर के संबंधित इलाके को हॉटस्पॉट बना कर कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

यह भी देखें… फेक न्यूज़ के खिलाफ सरकार का रुख सख्त, 1645 फेक न्यूज़ के खिलाफ कार्रवाई