Home » औरैया में तीन और कोरोना पाॅजीटिव मिले , मरीजों की संख्या हुई 41

औरैया में तीन और कोरोना पाॅजीटिव मिले , मरीजों की संख्या हुई 41

by
Four more corona patients were found in the district
Four more corona patients were found in the district

औरैया। गुरुवार को औरैया जिले में तीन और कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने के बाद कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। जिसमें 25 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गयी, एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है।

यह भी देखें… साइकिल सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि एक जून को 99 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे, जिनमें से 96 लोगों की रिपोर्ट आज आयी है जिसमें 93 लोग की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 03 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, 03 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है जिसके देर शाम तक आने की संभावना है।

यह भी देखें… युवा भाजपा नेता को गोली मारी सैफई रेफर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक मरीज अछल्दा ब्लाक के सलेमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति है जो दिल्ली में रहता था। दूसरी मरीज सहार ब्लाक के उम्मेदपुर सौंथरा गांव निवासी 17 वर्षीय लड़की है जो गुड़गांव हरियाणा से लौटी थी।
तीसरा मरीज चिचौली निवासी 26 वर्षीय युवक है जो मैनपुरी अपने परिवार के पास गया था और 31 मई को लौटा था। जिसके बाद 01 जून को इनके सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए थे, आज आयी जांच रिपोर्ट में तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इन तीनों मरीजों को दिबियापुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में उपचार हेतु भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो गयी है, जिसमें 25 मरीज स्वस्थ्य हो चुके‌ हैं, एक मरीज की बुधवार को उपचार के दौरान सैंफई अस्पताल में मृत्यु हो गई थी,अब जिले में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या15 हो गई है।

यह भी देखें… तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News