Home » इटावा में लूटकर भाग रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल

इटावा में लूटकर भाग रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल

by
इटावा में लूटकर भाग रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल
इटावा में लूटकर भाग रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल
  • चौबिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
  • थानाध्यक्ष समेत दो पुलिस कर्मी भी घायल
  • दंपति को लूटकर अपाचे से भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
  • एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

इटावा । इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में सरेशाम लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर शाम बसरेहर थान क्षेत्र में बदमाश एक दंपति से लूट की बारदात को अंजाम देकर अपाचे मोटर साइकिल से भाग निकले। लुटे दंपति ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों की घेराबंदी की और चौबिया थाना क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई । बदमाश पुलिस पर फ़ायर करते हुए खेतों में भागने लगे लेकिन वो पुलिस की गोली से बच नहीं पाए।

यह भी देखें : आशीष चित्रांशी की पदयात्रा पहुंची इटावा हुआ जोरदार स्वागत

तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष चौबिया और उनके एक हमराह सिपाही को भी गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए सैफई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनो बदमाशों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया । एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने मौक़ा मुआयना करने के बाद जिला अस्पताल में घायल बदमाशों को देखा और पत्रकारों से बात करते हुए पूरी घटना के बारे में विस्तृत बात की।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बदमाश अंतर्जनपदीय हैं जो मैंनपुरी, इटावा,कन्नौज,और औरैया जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।

यह भी देखें : इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News