इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मोटरसाइकिल लुटेरों के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का वाहन और गोली बारूद बरामद किये हैं। गिरफ्तार लुटेरों में शिवम यादव पर 20000, उसके साथी सत्येंद्र और अंशुल यादव पर दस दस हजार का इनाम घोषित है। इनका एक साथी आगरा में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि लोकासई ओर दतावली नहर के पास बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी देखें : महिलाओं का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार तीनों बदमाश करहल के मैनपुरी जिले के निवासी है। उन्होने बताया कि पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि इस दौरान बाइक चोरी मामले में वांछित चल रहे आरोपी की मुखबिर के द्वारा पुलिस को आने की सूचना मिली। दतावली लोकासाई नहर पर एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया। तब बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।