वाहन को बचाने में चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
दिबियापुर (औरैया )। बेला रोड पर भटपुरा गांव के सामने बीती रात तेज रफ़्तार आ रही तीन दूध को गाड़ियां जो कि दूध लेकर जा रही थी। कोहरे के कारण आपस में गाड़ियां टकरा गईं। इससे सैकड़ों लीटर दूध बह गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने आकर चालक परिचालक को बाहर निकाला। अमूल दूध डेयरी के लिए तीन गाड़ियां दूध लेकर जा रही थीं।
यह भी देखें : घरेलू कोयले से बिजली उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 8.38 प्रतिशत बढ़ा, कोयला आयात घटा
तभी एक अन्य गाड़ी रोड पर मुड़ रही थी कि तेज रफ्तार से आ रही दूध लोड पिकअप चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये। इससे पीछे से आ रही दो दूध लोड गाड़ियों ने जोरदार पीछे से टक्कर मार दी। दूध लोड कर डेयरी जा रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा कर गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें सैकड़ों लीटर लोड दूध सड़क पर फैल गया। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। हालांकि कोई भी चालक परिचालक को चोट नहीं आई है सभी को सकुशल गाड़ियों से बाहर निकाल लिया गया है। सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बह गया। सूचना पर दिबियापुर पुलिस भी पहुंच गई थी।