मोटरसाइकिल व चोरी का माल बरामद
इटावा। जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकने एंव चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी , लूट की योजना बनाते हुए चोरी की मोटरसाइकिल व मकान से चोरी किए हुए माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाना बकेवर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सदिंग्ध वाहन,व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मिली एक सूचना पर पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ लोग क्षेत्र में किसी स्थान पर चोरी या लूट करने के संबंध में बातें कर रहे थे। जिनमें से तीन व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड़ लिया गया तथा अन्य तीन व्यक्तियों का पीछा करने पर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा, आभूषण एंव मोटर साइकिल बरामद हुई। मोटर साइकिल के बारे में पुलिस द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी करने पर मोटर साइकिल के नंबर का कोई भी रजिस्ट्रशन नही पाया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साइकिल को उन्होंने जनपद जालौन से चोरी किया था तथा उक्त आभूषणों को गत 20 अक्टूबर को ग्राम ललितपुर से एक मकान से चोरी किया था । जिसके संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 557/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 590/20 धारा 398,402,41,411,420 भादवि व मु0अ0सं0 591/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 592/20, 593/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन नागर पुत्र अनिल नागर निवासी गोविंद नगर गिरधारीपुरा थाना भरथना इटावा,सागर पुत्र शंकर निवासी मोहल्ला गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा, मोंटी पुत्र सम्मी निवासी गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा शामिल हैं।इनके पास से एक मोटर साइकिल अपाचे यूपी 91 जेड 3918 (चोरी की),1 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस, 2 अवैध चाकू,1 सरिया, 1 जोडी पायल सफेद धातु, 1 जोडी बिछिया सफेद धातु,2 चैन पीली धातु,1 अंगूठी पीली धातु,4 झुमकी पीली धातु,1 हथौड़ा आदि की बरामदगी हुई है।