Three members of the cattle thief gang caught with a stolen buffalo and tamancha

इटावा

पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की एक भैंस व तमंचा सहित दबोचा…

By

August 20, 2020

चेकिंग अभियान के दौरान इटावा में भरथना पुलिस को मिली सफलता

इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा पशु चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की एक भैंस व एक तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना भरथना पुलिस द्वारा बकेवर रोड पर कुअरा पैट्रोल पम्प के आगे रेलवे ओवर ब्रिज के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडर में चोरी किए हुए पशुओं को ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के पास सघनता से चैंकिग की जाने लगी ।

यह भी देखें…लगातार चौथी बार इंदौर बना देश का स्वच्छ शहर

तभी कुछ देर बाद एक लोडर आता हुया दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो लोडर चालक द्वारा लोडर को भगाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा लोडर में लदी भैंस के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह भैंस उन्होंने 11अगस्त को ग्राम लक्षी थाना भरथना से चोरी की थी।

यह भी देखें…अभी दो महीने तक नई बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा

इस संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 479/2020 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसे आज हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे । गाडी के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने मे असमर्थ रहे । उक्त भैंस की बरामदगी के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 479/2020 धारा 379 में धारा 411की बढ़ोत्तरी की गयी है।