औरैया: औरैया के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी कर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लैपटाॅप, मोबाइल,दो दर्जन से अधिक सिमकार्ड सहित एटीएम व पैनकार्ड बरामद हुए है। कार सवार गिरोह के चार सदस्य भाग जाने में सफल रहे। ऐरवाकटरा के थानाध्यक्ष विष्णु गौतम ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह हमराही फोर्स के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आॅनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य काली पल्सर व ओमनी कार से बिधूना की ओर से ऐरवाकटरा की तरफ आ रहे हैं जिस पर विष्वास करते हुए हम लोग कुदरकोट तिराहे के कुछ पीछे हटके खडे हो अपराधियों को इंतजार करने लगे, तभी एक काली पल्सर व ओमनी कार आते दिखायी दी। जैसे ही आगे आ रही काली पल्सर को हम लोगों ने घेर कर उसमें सवार तीन युवकों को पकड़ा वैसे ही ओमनी कार बैक गियर लगा हम लोगों को कट मारते हुए भागने में सफल रही, पीछा किया कर पर पकड़ नहीं पाए।
यह भी देखें…इटावा से दिबियापुर पहुंचा एक कोरोना पॉजिटिव, दो दोपहर तक आएंगे
यह भी देखें…पांच घरों में लगी आग कई जानवर झुलसे
इधर पकड़े गये पल्सर सवार सचिन, शिवम निवासीगण अमृतपुर बेला व सुमित उर्फ राहुल निवासी जोशीनगर भिण्ड की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लैपटाॅप, 5 एण्ड्राइड मोबाइल, 7 की पैड़ मोबाइल, 3 एटीएम, 27 सिमकार्ड, एक पैनकार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। पूछतांछ में बताया कि ओमनी कार से भागने वालों में उनके साथी मिथुन, अखिलेश, शिव प्रताप उर्फ रवि निवासीगण अमृतपुर बेला एवं अमित मोबाइल निवासी भरथना रोड़ बिधूना थे। उन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह करके आनलाइन माध्यम से लोन देने का झांसा देकर फर्जी कागजात तैयार कर लोगों से पैसे बसूलते हैं। पुलिस ने तीनों ठगों का चालान कर जेल भेज दिया है वहीं फरार हुये ठगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं।