इटावा। अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी के 11 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा शाम को 16.00 बजे से 20.00 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एंव थाना प्रभारियों द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर जनपद के विभिन्न स्थानो पर चेकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा एनएच – 2 पर स्थित राधे होटल पर सदिंग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति मानिकपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़े हैं, जिनके पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन देखे गए हैं, जिससे वह संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं ।
यह भी देखें…एमआरएफ सेंटर बनने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर किया पथराव
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर मां वैष्णो भोजनालय के सामने से घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को पकड़ा लिया। तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से कुल 11 मोबाइल फोन व 01 चाकू प्राप्त हुआ ।
बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे अलग-अलग जनपदों के भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुमते हैं तथा मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन को चुरा लेते हैं तथा अच्छा भाव,ग्राहक मिलने पर मोबाइल फोन को बेच देते हैं । आज भी वे लोग मोबाइल को बेचने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने पकड़ लिया ।
यह भी देखें…विद्युत लाखों के खर्च से हुआ विद्युतीकरण बना दिखावा, घरों में अंधेरा
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 426/2020 धारा 411 भादवि व 41 सीआरपीसी व धारा 427/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में नीरज पुत्र विनोद कुमार निवासी कंजड़ कालोनी थाना करहल जनपद मैनपुरी, दीपक पुत्र पंचम सिंह निवासी ओडियन मंडल थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी तथा शिव कुमार पुत्र पंचम सिंह निवासी ओडियन मंडल थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी शामिल हैं । इनके कब्जे से 3 मोबाइल सैमसंग ,2 मोबाइल वीवो ,1 मोबाइल पोको ,1 मोबाइल माइक्रोमैक्स ,1 मोबाइल लावा ,1 मोबाइल एसस ,2 मोबाइल अन्य कंपनी के बरामद हुए।