Home » अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित दबोचा

अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित दबोचा

by
अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित दबोचा
अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित दबोचा

इटावा।अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थाना भरथना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी , तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि 3 अलग- अलग चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार 03 युवक उमडसेडा पुल की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने बाहरपुरा पुल पर पहुच कर सघनता से चैकिंग शुरू की। तभी कुछ देर बाद 3 मोटर साइकिलें आती दिखीं। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर 3 अभियुक्तों को उमरसेडा जाने वाली सड़क पर आश्रम के सामने से गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखें :रेलवे ट्रैक पर कटा मिला शव पुलिस लाइन गेट पर रख कार्यवाही की मांग की

पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा व 5 जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद हुआ। पलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से मोटरसाइकिलों के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा कडाई पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों पर बेच देते हैं। इनमें से 2 मोटर साइकिलें थाना भरथना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। जिसके संबंध में थाना भरथना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उमरसेडा नहर पुल के पास खण्डहर से 6 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई।

पकड़े गए बदमाश

दुरबीन पुत्र हरनाम निवासी ग्राम डाडी थाना भरथना जनपद इटावा ,संजीव पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्रम सुल्तानपुर थाना एवरा कटरा जनपद औरैया, चन्दन पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम नियातपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज

बदमाशों से हुई बरामदगी

2 मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे 180 सीसी ,3 मोटर साइकिल बजाज पल्सर ,1 मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट,2 मोटर साइकिल स्पलैंडर,1 मोटर साइकिल पैशन प्रो ,2 अवैध तंमचा व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर,1 अवैध चाकू

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News