Tejas khabar

यूपी में एक महीने में पौने तीन लाख लीटर शराब जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने पिछले मार्च महीने में दो लाख 75 हजार 997 लीटर अवैध शराब बरामद की जबकि मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 9,11,413 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस सिलसिले में 2528 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 118 वाहनों को जब्त किया गया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने मंगलवार को बताया कि मार्च में अपनी ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन सहायक आबकारी आयुक्तों, 12 आबकारी निरीक्षकों, पांच प्रधान आबकारी सिपाहियों तथा पांच आबकारी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध अड्डों के साथ- साथ आबकारी दुकानों पर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version