तेजस ख़बर

टीला ढहने से तीन मजदूर दबे, दो गंभीर घायल एक ने अस्पताल में दम तोड़ा

labour
चंबल नदी के किनारे शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटी जेसीबी व मौके पर जमा भीड़

इटावा। जिले के उदी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अवारी गांव के पास चंबल नदी के किनारे एक मंदिर की सपोर्टिंग दीवार का काम कर रहे मजदूर अचानक मिट्टी का टीला ढह जाने से मलबे में दब गए। दो मजदूरों को निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जबकि एक मजदूर मलबे में दबा बताया गया जिसे निकालने के लिए दोपहर 1:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया । हादसा सुबह 9:00 बजे का बताया गया है।
मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे । करीब 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे मजदूर को बेहद नाजुक हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

यह भी देखें… इटावा में 100 के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

सभी स्थानीय श्रमिक कर रहे थे काम

बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवारी गांव में चंबल नदी के किनारे स्वामी शरणानंद सेवा संस्थान में मंदिर की सपोर्टिंग दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 5 मजदूर इस में काम कर रहे थे, यह सभी स्थानीय बताए जाते हैं। बताया जाता है कि काम के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह जाने से मौके पर काम कर रहे कमलेश, संतोष ,भागीरथ मिट्टी में दब गए जबकि राकेश व गंभीर ऊपरी हिस्से में काम करने के कारण मलबे की चपेट में आने से बच गए।

यह भी देखें… तीन लूटेरे दबोचे,लूटी गई बाइक व अन्य सामान बरामद

एसडीएम, तहसीलदार ,पुलिस अधिकारी मौके पर

मलबे में दबे तीन सगे भाई श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया तो कुछ देर में संतोष व भागीरथ को निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया जबकि 30 वर्षीय कमलेश को 4 घंटों के रेस्क्यू के बाद दोपहर 1:00 बजे निकाला जा सका ,इससे उसके परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ था ।बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर डटे हुए थे।उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा बढ़पुरा थानाध्यक्ष जीवाराम ,एएसआई नागेंद्र सिंह ,उदी के प्रधान आशू भदौरिया, मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अहिवरण सिंह व कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह आदि मौके पर थे।

यह भी देखें… पत्नी ने जमीन बेचने से किया इंकार तो पति ने कर दी हत्या

Exit mobile version