Tejas khabar

औरैया में सड़क हादसों में गई तीन की जान ,एक अन्य जख्मी

औरैया में सड़क हादसों में गई तीन की जान ,एक अन्य जख्मी
औरैया में सड़क हादसों में गई तीन की जान ,एक अन्य जख्मी

औरैया। यूपी के औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ। 7 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल एक शिक्षक की ग्वालियर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में जालौन रोड पर मंंगलवार की शाम लगभग सात बजे हुई। यहां ऑटो गैरिज बंद करके कर्मचारी के साथ घर जा रहे मिस्त्री बंटी की अज्ञात वाहन की टक्कर से हालत गंभीर हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुुंचे लोगों ने घायल बंटी को उठाकर 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल कर्मचारी मुसबाबुल को सैफई रेफर कर दिया।

यह भी देखें : औरैया में स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

एक अन्य हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिहौली गांव के पास नेशनल हाइवे मुरथल होटल के सामने मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे हुआ। बाइक से तेज रफ्तार से जा रहा एक युवक बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। सूचना पर पहुंचे एसआई प्रशांत कुमार ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त कराने में लगी हुई है।

सुभानपुर में तैनात थे शिक्षक

दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुराना दिबियापुर नहर पटरी पर गत सात अक्टूबर को बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल शिक्षक ने मंगलवार को ग्वालियर ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सात अक्टूबर को पुराना दिबियापुर नहर पटरी पर बाइक सवार सुभानपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश पुत्र स्व.सुखवासी लाल निवासी कखावतू को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया था।

जहां कानपुर में पनेशिया अस्पताल में तब से उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें मना कर दिया। इस पर परिजन उन्हें घर ले आए। जहां परिजन रवि प्रकाश को दोपहर ग्वालियर ले जा रहे थे। तभी औरैया शहर में रास्ते में वह गाड़ी में गैस भरवाने लगे। तभी रवि की हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें लेकर 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : बेटा व पति के सुसाइड करने के बाद महिला का शव फांसी पर लटका मिला

Exit mobile version