Home » अमेरिका में मिसौरी के स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

अमेरिका में मिसौरी के स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

by
अमेरिका में मिसौरी के स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

अमेरिका में मिसौरी के स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के मिसौरी प्रांत के सेंट लुइस में एक हाई स्कूल में गोलीबारी में संदिग्ध समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया कि बंदूकधारी सोमवार सुबह नौ बजे के बाद सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल में प्रवेश किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूल भवन के दरवाजे बंद होने के बावजूद संदिग्ध बंदूकधारी ने कैसे स्कूल में प्रवेश किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के दौरान बंदूकधारी के हथियार के जाम होने के कारण उनकी जान बच पाई।

यह भी देखें : वाट्सएप का सर्वर क्रैश, देर तक मैसेज रही बाधित,

स्कूल ने बताया कि पुलिस ने बंदूकधारी को जल्द ही ढेर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार 19 वर्षीय संदिग्ध स्कूल का पूर्व छात्र है जोकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि स्कूल में एक किशोरी की मौत हुई जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लड़कियां और चार लड़के घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ने पिछले वर्ष स्कूल से स्नातक किया था और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।

यह भी देखें : इंफोसिस संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद है ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, बधाईयों का तांता

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News