Home » व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से तीन की मौत

व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से तीन की मौत

by
व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से तीन की मौत

व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से तीन की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास स्थल, व्हाइट हाउस के नजदीक बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन डीसी पुलिस ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि बुधवार शाम को व्हाइट हाउस के उत्तर में लाफायेट स्क्वायर में बिजली गिरने से एक 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। विस्कॉन्सिन के एक 70 वर्षीय दंपत्ति की भी इस हादसे में झुलस जाने के बाद मौत हो गई। इन तीनों के साथ झुलसे अन्य की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी देखें : किशोर कुमार, बराक ओबामा समेत कई शख्सियतों का आज जन्मदिन, नासा ने लांच किया था फिनिक्स अंतरिक्ष यान

आपातकालीन सेवाकर्मी ने पहले बताया था कि इस दुर्घटना में शामिल चारों लोगों को गंभीर रूप से जानलेवा चोटें लगी थीं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘लाफायेट पार्क में बिजली गिरने से हुई मौतों से वे लोग दुखी हैं। ’’ वक्तव्य में कहा गया,‘‘ अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। ’’

यह भी देखें : रोमांचक मुकाबले में हारकर भारत को मिला रजत,अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य 13 पदक मिले

नेशनल लाइटनिंग सेफ्टी काउंसिल के अनुसार, इस वर्ष बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को संस्थान ने ट्वीट किया, ‘‘ दुख के साथ यह याद दिलाना है कि जब बिजली कड़कने पर कभी भी पेड़ के नीचे शरण नहीं लेना चाहिए। ’’

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News