इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल इलाके में सौतेले माता-पिता की हत्या करने वाले बेटे बहू समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि अपने पिता आसाराम और सौतेली मां बच्चे की हत्या के मामले में बेटे राहुल बहू करिश्मा और उनके एक रिश्तेदार रामखिलावन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पहली पत्नी रंगीली और दूसरे हत्यारोपी बेटे की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। तीनों हत्यारोपियो को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : 800 सफाई मित्र की तैनाती बनायेगी अयोध्या को ‘स्वच्छतम नगरी’
हत्या में प्रयुक्त की गई ईंट और फावड़े को बरामद कर लिया गया। मंगलवार सुबह सात बजे घर के भीतर ही आसाराम और उनकी दूसरी पत्नी बच्चे की फावड़ा से कट करके और ईंट से कुचल करके हत्या कर दी गई थी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारोंपी घटनास्थल से फरार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार आसाराम के पास करीब 14 बीघा जमीन थी जिसमें कुछ हिस्सा पहले ही आसाराम बेच चुका था लेकिन अब पांच बीघा और हिस्सा बेचने के लिए दिल्ली से आया हुआ था जिसके बाद ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।