इटावा: इटावा जिले के उदी थाना पछायगांव में नायकपुरा के रहने वाले एक युवक ने रेलवे लाइन के किनारे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के बड़े भाई की पिछले एक सड़क हादसे में दिल्ली से घर लौटते समय फिरोजाबाद में मौत हो गई थी
छुन्नीलाल सविता तीसरे नंबर के बेटे राजीव उर्फ़ टिंकू सविता ने पछायगांव रेल की पटरी के किनारे पेड़ से फांसी लगा ली। मृतक की मां मलिका देवी व पिता छुन्नीलाल सविता को सूचना मिलते ही मां मलिका देवी का घर में ही रो-रो कर बेहोश हुई और पिता छुन्नीलाल बेटे का शव देख मौके पर ही बेहोश हो गए। छुन्नीलाल के सबसे छोटे लड़के दलवीर ने बताया कि हम चारों भाई दिल्ली में काम कर के गुज़ारा करते थे। घर में जमीन के नाम पर कुछ भी नही है। लॉक डाउन के चलते सबसे बड़े भाई रामकेश सविता घर आ गए थे। बाद में, दूसरे नंबर के भाई की दिल्ली से आते समय फ़िरोज़ाबाद में एक्सीडेंट से मौत हो गई थी। घर में आर्थिक तंगी के कारण कभी-कभी चिंता भी रहती थी। लोगों ने बताया कि मृतक युवक सरल व हंसमुख स्वभाव का था।वह सुबह 4 बजे घर से शौच के लिए निकला था। सुबह 6 बजे उसका शव पेड़ पर लटका मिला। थानाध्यक्ष गगन गौड़ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पेड़ पर लटका हुआ था।घटना स्थल पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
363