इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके से दो सगी बहनों समेत तीन छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि बकेवर इलाके के लुधियानी गांव की रहने वाली तीन छात्राओं के लापता होने की जानकारी परिजनों की ओर से मिली है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि बहुत ही जल्दी तीनों को पुलिस खोज निकलेगी।
यह भी देखें : अपना दल एस को जिले में मजबूत करे _ डा सुरभि
लापता लड़कियों में 18 साल की रोशनी बीएससी की छात्रा है। रोशनी लखना स्थित राज बहादुर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। जब की दोनो सगी बहनें कक्षा नौ में पढ़ती है। तीनों कहा गई है इस बारे में कोई सही और सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। लापता लड़कियों के स्वजनों ने इस घटना की सूचना बकेवर थाना पुलिस को दी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा बालिकाओं की खोजबीन शुरु की। बकेवर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा बालिकाओं की खोजबीन शुरु कर दी है। बकेवर थाने में तीनों लड़कियों के लापता होने को लेकर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।