औरैया में तीन दर्जन पॉजिटिव मरीज और मिले

औरैया

औरैया में तीन दर्जन पॉजिटिव मरीज और मिले, 42 ठीक हुए

By

October 06, 2020

औरैया में तीन दर्जन पॉजिटिव मरीज और मिले

32 को होम आइसोलेशन में भेजा गया, 4 कोविड-19 हॉस्पिटल में

औरैया। जिले में मंगलवार को 36 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें औरैया क्षेत्र के चौकी गांव की 4, 6 तथा 8 साल की तीन सगी बहनें तथा दिबियापुर में वीजीएम डिग्री कॉलेज के पास रहने वाली महिला व उसके बेटे बहू शामिल हैं। इनमें से 32 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया , जबकि 4 को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को 42 मरीजों ने कोरोना जंग भी जीती ।

यह भी देखें : औरैया में नोडल अधिकारी ने एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बांटी

मंगलवार को जिले में 3 दर्जन नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2429 हो गई है ,करीब 2150 मरीज अब तक बीमारी से जंग जीत चुके हैं। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में औरैया ब्लाक के चौकी गांव में सर्वाधिक 7 मरीज मिले हैं इनमें तीन सगी बहनें तथा एक 17 साल का किशोर व उसकी 7 साल की बहन शामिल है। इसके अलावा दिबियापुर में बीजीएम डिग्री कॉलेज के पास एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं, इनमें एक 55 वर्षीय महिला व उसका बेटा तथा एक बहू शामिल है।

यह भी देखें : जालौन के कोंच क्षेत्र में बोलेरो-बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत

दिबियापुर के गेल गांव स्थित हिमगिरि हॉस्टल में तीन, एनटीपीसी परिसर स्थित सीआईएसएफ बैरक में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। औरैया शहर के आर्य नगर, खानपुर औरैया, खंड विकास अधिकारी औरैया कार्यालय,रौतियापुर, अकबरपुर सेंगनपुर ,लुहियापुर, उदनापुर, सहार ,बैलीपुर अछल्दा, फफूंद , गांधी नगर बाबरपुर, मुरादगंज तथा बिधूना के गांधीनगर व लोहा मंडी में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा रामकृष्ण नगर दिबियापुर, सहायल तिराहा पर एक-एक मरीज मिला है। कानपुर के बर्रा 8 निवासी एक मरीज की रिपोर्ट जिले में पॉजिटिव आई है इससे कानपुर ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि एक मरीज को सैफई, एक को नोएडा हॉस्पिटल तथा एक अन्य को लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : इटावा में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,40 ठीक भी हुए

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को ठीक हुए 42 मरीजों में से 23 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।

जिले में कोरोना पर एक नजर*

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 45489अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 43045प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -951अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2429अब तक ठीक हुये मरीज – 2152मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 36मंगलवार को ठीक हुये मरीज -42मंगलवार को लिये गये सैम्पल -1012एक्टिव केसो की संख्या -247मृत्यु केस – 30