Home » तीन दर्जन कोरोना जांच रिपोर्ट और नेगेटिव

तीन दर्जन कोरोना जांच रिपोर्ट और नेगेटिव

by

औरैया: जनपद वासियों के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार राहत भरी खबर आ रही है। शनिवार देर रात मिली रिपोर्ट में 36 और लोगों के सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकली है जबकि चार लोगों के सैंपल वापस भेजने हैं। इन सभी के सैंपल 30 अप्रैल को लिए गए थे। यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दी। इससे पूर्व शुक्रवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 28 और 29 अप्रैल को जिले से भेजे गए सभी 48 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। नेगेटिव आए इन 48 सैंपल में कोरोना संक्रमण से बचाव कार्यों में लगे पुलिस जनों व स्वच्छता कर्मियों के सैंपल शामिल थे।

हालांकि प्रशासन लगातार सतर्कता बरतते हुए रेंडम सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज रहा है।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी ने बताया कि शनिवार को 8 लोगों के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि जिले में अब तक कुल 4 जमातीयों व उनके संपर्क में आए चार अन्य लोगों समेत कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना संक्रमण प्रोटोकॉल के तहत कई चक्र की जांच के बाद इन 13 कोरोना संक्रमितों में से बाद में 8 लोगों की रिपोर्ट कोराना नेगेटिव आ चुकी है।

राहत की बात यह भी है कि 23 अप्रैल के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। शुक्रवार को 48 लोगों की और फिर शनिवार रात 36 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनके परिवार के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। वहीं अब तक ऑरेंज जोन में चल रहे औरैया जिले के ग्रीन जोन में आने पर 3 मई तक चले लॉक डाउन की रैंकिंग के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News