औरैया। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए औरैया जिले में शनिवार को एसपी अपर्णा गौतम के निर्देशन में चलाए गए आपरेशन क्लीन इलेक्शन अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस ने करीब 3 दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह शराब पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरित की जाने वाली थी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ज्यादातर प्रत्याशी और समर्थक हैं।
सर्वाधिक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी औरैया कोतवाली पुलिस ने की।पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि प्रत्याशियों व उनके कट्टर समर्थकों द्वारा अपने हक में वोटरों को लुभाने के लिए अवैध साधनों शराब पैसे बांट कर वोट डालने को प्रेरित किया जा रहा है। इससे निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आपरेशन क्लीन इलेक्शन अभियान चलाया गया। औरैया कोतवाली पुलिस की विभिन्न टीमों ने क्षेत्र के गांव लालपुर, कुआं गांव, प्रयागपुर तेवर लालपुर तिलकपुर उधमपुर बखरिया से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ महामारी अधिनियम ,आबकारी एक्ट, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मामला दर्ज किया गया है।
अजीतमल कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा इनमें से दो के पास से 2 पेटी अवैध शराब व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जबकि दो अन्य से 12-12 क्वार्टर बरामद हुए। सहायल वा एरवाकटरा पुलिस ने भी एक-एक आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा।इस विशेष आपरेशन में दिबियापुर पुलिस ने 20-20 क्वार्टर तथा एक आरोपी को 22 क्वार्टर शराब के साथ दबोचा। बिधूना कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया इनके कब्जे से कुल 138 क्वार्टर शराब बरामद हुई। यह सभी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से शराब खरीद कर लाए थे। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।