फ़तेहपुर । उत्तर प्रदेश में फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक एसयूवी के बिजली के खंभे से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह घटना फतेहपुर-लखनऊ मार्ग पर जमालपुर के पास हुई जब एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एसयूवी खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी |
यह भी देखें : गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
उन्होने कहा कि इस घटना में पांच युवक दिव्यांश गुप्ता (27), डॉ. अर्केंद्र श्रीवास्तव (28), गौरांग सचान (25), शिवम (33) और मयंक चंद्र सचान (28) घायल हो गए। उन्होंने कहा, “ घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश, मयंक और गौरान को मृत घोषित कर दिया।”
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अरकेंद्र और शिवम का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।