Site icon Tejas khabar

मिर्जापुर में बिजली गिरने से तीन की मौत

मिर्जापुर में बिजली गिरने से तीन की मौत

मिर्जापुर में बिजली गिरने से तीन की मौत

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को वर्षा के साथ बिजली गिरने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गम्भीर रूप झुलस गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़ीया गांव निवासी वृद्ध महिला घर के बाहर से कुछ सामान लेकर जा रही थी तभी गिरी बिजली के चपेट से झुलस कर उसकी मौत हो गई। वही उसी गांव में घर से बाहर खेल रहा किशोर की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।

यह भी देखें : भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारियों ने गांव चलो अभियान में प्रवास कर ग्रामीणों के साथ किया जनसंवाद

राजगढ थाना क्षेत्र के डढिया गांव में मंगलवार के दोपहर में अचानक तेज गरज चमक के साथ गिरी बिजली के चपेट में आने से कल्लो (55) घर के बाहर कुछ सामान लेकर घर में जा रही थी तभी बिजली के चपेट में आकर झुलस कर गिर पड़ी। परिजन पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही दूसरी घटना में उसी गांव के मुस्लिम बस्ती में घर से बाहर खेल रहा किशोर अजमुद्दीन (13) बिजली के चपेट में आकर झुलस गया।

यह भी देखें : शक्ति वंदन अभियान में औरैया व दिबियापुर विधानसभा में लाभार्थी महिलाओं का हुआ सम्मान

जानकारी होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए जहा चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली की घटना संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव की है। गांव के पांच महिलाएं गांव के बाहर लकड़ी बीनने गई थी। अचानक बारिश होने लगी सभी पेड़ की छांव में चली गई। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे सभी बुरी तरह झुलस गई। सभी को अस्पताल लाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई।चार अन्य का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version